*मजदूर अपनी मजदूरी लेने के लिए फैक्ट्री के चक्कर पर चक्कर लगा लगा के थक गया मैनेजर और मालिक फोन तक नही उठा रहे और नही फैक्ट्री में घुसाने तक नहीं दे रहे हैं फिर toमजदूर पोछा मेघनगर थाने पर आवेदन देने*

मेघनगर से अरुण ओहारी की रिपोर्ट ======================== ========================
फैक्ट्री मालिक और मैनेजर धमकी देते है तू मेरा कुछ नही कर आएगा हमारे हाथ ऊपर तक है चल निकाल ============================= ====== ============
सुरेश उर्फ मुकेश पिता दुलीचंद जैन निवासी हविसपुर विगास पोस्ट बाबुगढ हापुड़ उत्तर प्रदेश 124 मेघनगर जिला झाबुआ म०प्र०
मैनेजर राजु मैनेजर फैक्ट्री मालिक जसवीरसिह सोढी वर्तमान निवास मोनी फर्टिलाईजस प्लाट नम्बर 122, 123, 124 मेघनगर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ म०प्र०
मुझ प्रार्थी को मेरे कार्य के रुपए नहीं दिए है तथा मैनेजर ने उधार लिए गया राशी अदा नही कर रहे है
मोनी फर्टिलाईजस प्लाट नम्बर 122, 123, 124 मेघनगर मे काम पेन्ट एवं एम्पलाई का कार्य किया जाता था। जहा से मुझे प्रतिमाह 15000 पन्द्रह हजार रूपए की मजदूरी उक्त कार्य के लिए दिया गया थे
कम्पनी मे वर्ष 2013 से दिनांक 29.11.2019 तक काम किया था। जिसके एवज मे मुझे विपक्षीगण के द्वारा बिच बिच मे सैलरी केश में अदा
कि जाती थी। छुट्टी पर 2019 में घर चला गया था उसके बाद में करोना काल के दिनों के बाद में फैक्ट्री आया तो मुझे काम का मना बोल दिया था फिर मैंने मजदूरी का हिसाब कर दो बोला था तो
कुल राशी 77500/- सत्तोतर हजार पांच सो रूपए और साथ ही दिपावली के बौनस के रूप मे मुझ प्रार्थी को कम्पनी के द्वारा 10,000 दस हजार रूपए अदा किये गए थे। जिसे विपक्षी क 01 राजु के द्वारा मुझसे उधारी के रूप मे ले लिए गए थे। इस प्रकार कुल राशी 87500 /- सित्ताइसी हजार पांच सौ रूपए बकाया है। बोला था और मालिक को बता कर तुम्हारे खाते में डाल देगे तुम अभी गांव जाओ बोल कर मुझे भेज दिया था
मेरी बकाया राशी कुल 87500/- सित्ताइसी हजार पांच सौ परन्तु आज दिनांक तक विपक्षीगण के द्वारा मेरे रूपए नही लोटाए गए है। और ना ही अब मुझे रूपए दे रहे है। मे कम्पनी मे गया तो मुझे विपक्षीगण के द्वारा कम्पनी से भी भगा दिया गया है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि विपक्षीगण के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे मेरे रूपए दिलवाये जाने का आदेश प्रदान करने की कृपा करे। धन्यवाद