Blogअलीराजपुरइंदौरकल्याणपुराखवासाजोबटझाबुआथांदलाधारपेटलावदबामनियाभोपालमेघनगररतलामराणापुररायपुरिया

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं के अधीक्षकों की 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला झाबुआ 15 जून, 2024

झाबुआ से अरुण ओहारी की रिपोर्ट

जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित संस्थाओं के अधीक्षकों की 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला झाबुआ 15 जून, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावास/आश्रम/विशिष्ट संस्थाओं के अधीक्षकों की 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला (छात्रावास प्रबंधन, क्षमता एवं संवर्धन विकास हेतु गुरुवार एवं शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक पुलिस प्रशिक्षण हॉल (डीआरपी लाईन) झाबुआ में आयोजित की गयी। उक्त कार्यशाला में गुरुवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र चौहान द्वारा छात्रावास अधीक्षकों को छात्र-छात्राओं सतत संपर्क में रहकर अच्छी शिक्षा प्रदान करने तथा अधीक्षकीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किये जाने की समझाईश दी गई। पुलिस विभाग की ओर श्री पद्मविलोचन शुक्ल, पुलिस अधीक्षक झाबुआ एवं श्रीमती रूप रेखा यादय, एसडीओपी झाबुआ द्वारा कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गयी तथा यह बताया गया कि छात्राओं से मिलने परिवार का कोई सदस्य आये तो उसका रेकार्ड रखा जाये मोबाईल नम्बर एवं आधार कार्ड लेना अनिवार्य किया जायें, संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस विभाग को दी जावें, पुलिस विभाग आपकी सहायता हेतु हमेशा तत्पर हैं। स्वास्थ्य विभाग से श्री संदीप चोपड़ा, चिकित्सक, चिकित्सालय झाबुआ द्वारा सिकल सेल एनिमिया के कारण, बचाव एवं स्क्रिनिंग की जानकारी दी गयी एवं अन्य बिमारियों से बचाव व उपचार के संबंध में जिला चिकित्सालय में क्या-क्या सुविधायें दी जा रही हैं, बताया गया। महिला बाल विकास विभाग से श्रीमती लीला पंवार, वनस्टॉप सेंटर प्रभारी द्वारा बताया गया कि हिंसा से पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को वन स्टॉफ सेंटर उन्हें विधिक सहायता एवं निश्चित अवधि तक आश्रय प्रदान किया जाता है, पीडित महिला को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सहायता देना इसका उद्देश्य हैं। श्री जिम्मी निर्मल, यूनिसेफ झाबुआ बेटी पढाओं-बेटी बचाओं लेंगिक अपराध, पॉस्को एक्ट के संबंध में अधीक्षकों को जानकारी दी गई। उद्यानिकी विभाग से श्री एस.आर. चौहान, सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग झाबुआ द्वारा किंचन गार्डन छात्रावास आश्रमों में कैसे विकसित किया जाये एवं उसकी देखभाल के संबंध में बताया गया। डिस्ट्रीक्ट कमाण्डेंड श्री एस.डी. पिल्लई द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर अधीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया भूकंप, बाढ़ तथा आग लगने जैसी आपदा आने पर किस प्रकार से सावधानी एवं बचाव किया जाए का प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 14 जून 2024 को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं अधिनियम की बारीकियों के संबंध में श्री हरिश कुण्डल, सीएम राईज प्राचार्य झाबुआ द्वारा बताया गया। अधीक्षकों को लेखा संबंधी अभिलेखों का संधारण के संबंध में श्री मुकेश नीमा, लेखापाल खण्ड शिक्षा कार्यालय झाबुआ द्वारा बताया गया। छात्रावास प्रबंधन के संबंध में जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री दिपेश सोलंकी द्वारा जानकारी दी गई। कार्यशाला के समापन के पूर्व श्रीमती निशा मेहरा, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ के पूर्व छात्रावास/आश्रमों के सुचारू संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए जाकर 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यशाला का संचालन क्षेत्र संयोजक श्री जय वैरागी द्वारा किया गया एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन पर क्षेत्र संयोजक श्री दिपेश सोलंकी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button