Blog

– मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र का कैमिकल फैक्ट्रीयो के मालिको के द्वारा फैलाया हुआ गंदा पानी पूछा मेघनगर के वार्ड नं 8 के घरों घर । करोड़ों रुपए खर्च करके बनाया हुआ R o प्लांट फेल हुआ । अब देखना है प्रशासन इन कैमिकल माफियाओं पर करेगे एफआईआर और बना पायेगे कैमिकल मुक्त मेघनगर । अधिकारी तो परदेशी है चले जायेंगे । कही और अब मेघनगर की जनता ओ को ही एक जुट हो कर कुछ करना चाहिए !

अरुण ओहारी की रिपोर्ट

घरों में कैमिकल युक्त गंदा पानी नल कनेक्शन के माध्यम से पूछा नगर के लोग परेशान

अब इस कैमिकल युक्त गन्दा पानी का अब क्या करे C M O सर SDM सर जनता को जवाब देना होगा । इन पर कारवाई करके आप संविधान का पालन करो किसी बड़े नेताओं की नही

यह खतरनाक कैमिकल वाला पानी फेक्ट्रियो से निकल कर नर्सरी के जंगल के तालाब में एकत्रित हो कर बरसात में अपने पास की नदी में जा कर यही पानी पाने के लिए घरों तक आ रहा है

यह फेक्ट्रियो से केमिकल युक्त पानी निकलताओ

कैमिकल माफियाओं ने अपने फेक्ट्रियों में कई अंदर बड़े बड़े खड़े कर कर के केमिकल वाला पानी की एकत्रित कर कर जमीन में उतर रहे है

नर्सरी के तालाब में एकत्रित केमीकल पानी से मानुष के साथ साथ पशु पक्षी जीव जंतु को भी हानि हो रही है

जाती के साथ साथ मुक वीर पुश पक्षियों के लिए भी हानिकारक साबित हो रही है।

उक्त केमिकल युक्त ईकाईयो के द्वारा अपने प्लांट से छोडे जा रहे गंदा बदबूदार केमिकल युक्त पानी खुले में ऐसे ही छोड दिया जाता है जो आसपास रहने वाले कृषको के खेतो में जाकर उनकी फसले बर्बाद कर रहा है साथ ही उक्त पानी का उपयोग पशु पक्षी कर रहे है जिनके कई बार उन मुक बधीर पशु पक्षियो की मृत्यु भी हो चुकी है। जिस संबंध में कई बार आसपास के कृषको, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियो ने इसका पुरजोर विरोध किया गया किन्तु स्थानीय शासन प्रशासन के कानो में जु तक नही रेग रही है। शायद त्यानीय शासन प्रशासन भोपाल जैसी गैस त्रासदी का इंतजार कर रहा है?

केमिकल युक्त प्लांटो छोडी जाने वाली जहरीले गैस से भी नगर सहित आसपास के ग्रामीणो क्षेत्रा में रहने वाले लोगो में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है, जो लाईलाज है? यदि समय रहते इनको नहीं रोका गया तो लगर के प्रत्येक घरो में इनके दुष्प्रभाव का मरीज मिलना तय है।

नगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदुषण फैलानी वाली पर सख्त से सख्त कार्यवाही करवाने करना चाहिए ।नगर सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीणजन और। शहरी क्षेत्रों स्वास्थ जीवन यापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button