डाॅ.विक्रांत भूरिया द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ढेकलबडी का निरीक्षण किया झाबुआ-

अरुण ओहारी की रिपोर्ट
झाबुआ- झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा आज अपने विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था ढेकलबडी का औचक निरीक्षण किया गया। तथा इस सबंध में विक्रांत भूरिया ने बताया कि लम्बे समय से सोसाईटीयों में अनेक दिक्कते किसानों को आ रही है जिसमें मुख्य रूप से बारिश उपरान्त खाद,बीज, एवं अन्य दवाई आदि की आवश्यकता होती है,
लेकिन संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं जिससे गरीब किसानों को मजबुरी में बाजार से मंहगें भाव में खरिदना पड रही है। सहकारी संस्था ढेकलबडी के कर्मचारीयों द्वारा बताया कि वहां पर लगभग 2200 किसान पंजीकृत है,ओव्हर डयु किसानों की भी समस्या है उनके खातों को होल्ड कर दिया जाता है जब किसानों द्वारा जब राशि जमा कर दी जाती है उन खातों का वापस प्रारंभ होने में लगभग 10 से 12 दिनों का समय लग रहा है विधायक ने प्रबंधक एवं सहकारी विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिये है कि जब किसान राशि जमा की जाती है ऐसे खातों को तत्काल चालू कर दिया जाना चाहिए जिससे किसानों को समय पर खाद, बीज, समय पर प्राप्त हो जावे। इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी बन्टू अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, रणसिंह एवं अन्य क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे।