झाबुआ विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया राजवाडा चोक पर लगाई विधायक चैपाल सैकडो संख्या में आये आवेदन

अरुण ओहारी की रिपोर्ट बिजली के बिल एवं नगर पालिका की मुख्य समस्या
झाबुआ 24 जुलाई झाबुआ में बिजली के बिलों की समस्या लेकर आमजन काफी परेशानी है जनता में काफी आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही नगर पालिका की पेयजल समस्या, आवारा पशु एवं नालीयों एवं अतिक्रमण पर जनता में काफी आक्रोश देखने में आया है।
आज झाबुआ शहर में स्थानीय विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा चोेपाल लगाई गई जिसमें बिजली बिल के 200 आवेदन आये तथा नगर पालिका के विरूद्व 47 आवेदन आये । जिसमें मुख्य रूप से बिजली के बढे हुए बिलों को लेकर थी जिसके लिए डाॅ भूरिया द्वारा तत्काल सबंधीत विघुत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री पंवार को चैपाल स्थान पर बुलाया तत्काल निराकरण करने सबंधी चर्चा की गयी । अनेक हितग्राहीयों की समस्या को मौके पर ही निराकरण किया गया ।
इसी तरह नगर पालिका क्षेत्र में नल जल योजना के सबंध में अत्यधिक शिकायत प्राप्त हुई
जिसमें कनेक्शन के नाम पर भारी भरकम राशि वसुल की गई साथ बिल राशि रू . 200/- भरने के बाद भी पानी नहीं मिलने की शिकायते मिली। नगर के राजवाडा स्थित बैक द्वारा पार्किग की शिकायत भी राजवाडा के अन्दर निवास करने वाले परिवारों आ कर की तथा तत्काल इस के निराकरण करने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चा कर समस्या का निराकरण हेतु 3 तीन का समय दिया गया। नगर वासियों द्वारा तालाब के सौदर्यकरण की एवं आवारा पशुओं के सबंध में भी शिकायत की गयी ।
गरीब वर्ग के लोगों को नगर पालिका द्वारा मुख्य मार्ग पर प्राथमिक स्कुल बन्द करने की भी शिकायत की गयी।नगर पालिका के उपयंत्री, एवं अन्य अधिकारीयों को बुलाकर तत्काल समस्या निराकरण करने के निर्देश दिये गये। विधायक भूरिया ने बताया कि आगामी समय में ग्रामीण क्षेत्र में भी इसी तरह की चोपाल लगाई जावेगी
तथा जनता के हितों के सबंध में सभी समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। जनता द्वारा विधायक की इस तरह की पहल का स्वागत किया है। इसी तरह की विधायक चैपाल 25 जुलाई को रानापुर में भी आयोजन कर समस्याओं का निराकरण किया जावेगा।
विधायक चोपाल के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका,शहर अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौर, कांग्रेस पदाधिकारी गोरव सक्सेना, आशिष भूरिया, शंकर भूरिया पूर्व जनपद अध्यक्ष,महिला कांग्रेस की श्वेता मोहनिया, सुनिता अलावा, पिकी वडखिया, रेखा हटिला, जोताबाई,पार्षदगण दीपक डोडियार, धुमा डामोर,रशीद खान, अब्दुल करीम, गुलरेज कुरेशी, हेमन्द्र बबलु कटारा,एनएसयुआई नरवेश अमलियार, प्रदीप भूरिया, कमलेश, रोहित हटिला, निखिल सेठीया, मानसिंह मेडा, सरपंचगण सहित अनेक पदाधिकारी एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन गोपाल शर्मा ने किया ।