जलवायुपरिवर्तन व किशोर स्वास्थ्य पर आधारित कार्यक्रम आयोजित।

इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ में भारत स्काउट एंड गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली तथा भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशन अनुसार जलवायु परिवर्तन व किशोरी स्वास्थ्य क्लैप कार्यक्रम अन्तर्गत हाथ धुलाई प्रशिक्षण के साथ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्या दीप्ति सरन एवं भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला सहसचिव प्रदीप कुमार पंड्या, कुमारी प्रीति शर्मा की उपस्थिति में जलवायु परिवर्तन तथा किशोर स्वास्थ्य आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में स्काउट ध्वज फहराया गया उक्त अवसर पर बुलबुल जिज्ञासा त्रिवेदी ने प्राचार्या महोदया का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया, फ्लाक लीडर श्रद्धा जैन ने कुमारी प्रीति शर्मा का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर प्राचार्या दीप्ति सरन ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु जल और भूमि प्रदूषण कम होता है, पर्यावरण संरक्षण सभी के सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों को बचाने के लिए भी पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है। भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला सहसचिव प्रदीप पंड्या ने स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए अपने उद्बोधन में हाथ साफ रखने की चर्चा करते हुए हाथ धुलाई के सात चरणों को बताया, स्काउट के माध्यम से स्काउट गाइड के हाथ धुलवाए तथा विद्यालय में कार्यरत दीदी एवम भैया (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) के सात चरणों के तरिकों को समझाते हुए हाथ धुलवाए।
कुमारी प्रीति शर्मा ने स्काउट एवं गाइड व कब, बुल -बुल को कहा कि आप को भी जो 7 स्टेप बताई गई है उस ही तरिकों से हाथ धोएं व अपने परिवार के सदस्यों तथा अपने मित्रों को बतावें।
इस अवसर पर प्राचार्या महोदया द्वारा पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप पंड्या ने किया और आभार स्काउट मास्टर कुलदीप पंवार ने माना।

