तिरंगा यात्रा व पर्यावरण संरक्षण’’ अंतर्गत रैली निकाली

आजादी के अमृत महोत्सव काल में केशव विद्यापीठ के ‘‘शिवाजी पैक’’,‘‘रानी लक्ष्मीबाई फ्लाक’’ एवं शारदा विद्या मंदिर के ‘‘सुभाषचन्द्र बोस पैक’’ के भारत स्काउट गाइड कब बालकों और बुल-बुल द्वारा झाबुआ नगर में ‘‘हर घर तिरंगा व पर्यावरण संरक्षण’’ संवर्धन रैली निकाली गई। रैली में 48 कब एवं 24 बुल-बुल द्वारा प्रतिभागीता की गई।
तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा के द्वारा हरि झंड़ी दीखा कर किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान शिवाजी पैक के कब बालक बैंड लेकर आगे चल रहे थे। तिरंगा यात्रा बस स्टैंड से होते हुए थांदला गेट, बाबेल चैराहा, जैन मंदीर, लक्ष्मीबाई मार्ग होते हुए राजवाड़ा चैक पर पहुंची।
यात्रा के दौरान कब बुलबुल व कब बालक गगन चुंभी नारे विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा, बंजर धरती करें पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, अगर चलना है छांव में, पेड़ लगाए गाँव में, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे।
भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के जिला सहसचिव प्रदीप कुमार पंड्îा, संस्था प्राचार्या श्रीमती वंदना नायर, उप प्राचार्य, शची भार्गव रैली में साथ चल रहे थे। राजवाडा पहुंचने पर श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि 15 अगस्त को प्रत्येक व्यक्ति को अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) लगाकर राष्ट्र के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित करें। जिला क्रिडा प्रभारी कुलदीप धभाई भी उपस्थित रहे तथा उत्कृष्ट विद्यालय के क्रिडा प्रभारी श्री योगेश गुप्ता के नेतृत्व में छात्र-छात्राएं उपस्थिति थे। बस स्टेण्ड स्थित राजेन्द्र आइस कैंडी संचालक श्री अभय धारिवाल द्वारा कब बालकों का स्वागत किया गया तथा बच्चों को फ्रुटी वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया।
केशव विद्यापीठ के कब मास्टर शुभम राव, कब मास्टर श्रीमती बसंती खराड़ी, संगीत शिक्षक चन्द्रराज शर्मा, नरेन्द्रसिंह पंवार, भरत कपिस, राजा बसोड, का सराहनीय सहयोग रहा।
जिला एसोसिएशन की ओर से श्री पंड्या ने राजवाडा चैक पर उपस्थित सभी कब बुल-बुल एवं छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया।


