झाबुआ

बच्चों में जन्म से ही शिक्षा के साथ धर्म और पारिवारिक संस्कार का बीजारोपण भी आवश्यक -ः  आरएसएस प्रचारक पार्थ सारथी

भारतीय मानवाधिकार परिषद् एवं अखिल समाजसेवा दल ने विघ्नहरा विहार धाम फुलमाल पर किया कार्यक्रम
पाठशाला के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके एवं गणवेश प्रदान की
झाबुआ। भारतीय मानवाधिकार परिषद् जिला इकाई एवं अखिल समाजसेवा दल द्वारा संयुक्त रूप से शहर के समीपस्थ ग्राम फुलमाल स्थित श्री विघ्नहर्ता विहार धाम पर 8 अगस्त, गुरूवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विहार धाम पर संचालित पाठशाला के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तके एवं गणवेश प्रदान की गई। साथ ही रोटरी क्लब ‘मेन’ की ओर से सभी बच्चों को टॉफी एवं चिराग जैन परिवार की ओर से स्वाल्पाहार का आयोजन रखा गया।
जानकारी देते हुए भारतीय मानवाधिकार परिषद् के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। अतिथि के रूप में आरएसएस के प्रचारक पार्थ सारथी, ब्रम्हकुमारी संस्था की ज्योति दीदी, अखिल समाजसेवा दल के राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार यशवंत भंडारी, सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन श्रीमती शारदा प्रतापसिंह सिक्का, मनोज अरोड़ा एवं अमितसिंह जादौन यादव उपस्थित रहे। प्रारंभ में ब्रम्हकुमारी संस्था की ज्योति दीदी ने सभी को ओम शांति के साथ ध्यान (मेडिटेशन) करवाया। स्वागत उद्बोधन भारतीय जैन संघटना से जुड़े सुरेशचन्द्र जैन सकलेचा ने दिया। संबोधित करते हुए भारतीय मानवाधिकार परिषद् के जिलाध्यक्ष यशवंत भंडारी ने बताया कि विघ्नहरा विहार धाम आज पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। विहार धाम में भगवान श्री पार्श्वनाथ, श्री नाकोड़ा भैरवजी, भगवान श्री राम, मध्य में आशापुरा माता एवं एक ओर भगवान शिवजी समस्त परिवार के साथ विराजमान है। उनके सम्मुख हनुमानजी की सुंदर प्रतिमा की स्थापना वर्षों पूर्व की गई। यहां आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को नियमित पाठशाला के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करवाने के साथ विहार धाम पर सेवाएं देने वालों द्वारा नित्य भगवान की पूजन-पाठ, साफ-सफाई व्यवस्था आदि में सराहनीय सहयोग प्रदान किया जाता है।
विघ्नहरा धाम शिक्षा का मंदिर
संघ प्रचारक पार्थ सारथी ने बताया कि बच्चों में जन्म से शिक्षा के साथ धर्म और पारिवारिक संस्कारों का बीजारोपण आवश्यक है, तभी वह बड़े होकर एक अच्छे नागरिक बनेंगे और देशभक्ति में ओत-प्रोत होंगे। ग्रामीण अंचल के बच्चों के लिए सुंदर एवं मनोरमी वातावरण के बीच पाठशाला संचालन को देखकर आपने अत्यधिक प्रसन्न्ता व्यक्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना ने कहा कि विघ्नहरा विहार धाम एक धार्मिक स्थल होकर यहां बच्चों को शिक्षा भी ग्रहण करवाई जा रहीं है। यह धर्म और शिक्षा के समागम का सुंदर स्थान है। सामाजिक महासंघ जिलाध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का ने पाठशाला में अध्ययन कर रहे नन्हें-मुन्हें ग्रामीण बच्चांे से प्रश्न पूछने के साथ उनकी शिक्षा के प्रति लगनता और नियमित पाठशाला आने पर खुशी जाहिर करते हुए सराहना की।
इनका किया गया सम्मान
इस दौरान अखिल समाजसेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में श्रीमती शांति राजेश वसुनिया का मनोनयन एवं प्रदेश सचिव का दायित्व श्रीमती चेतना चौहान को दिए जाने पर उनका रत्नजड़ित माला एवं परिचय-पत्र देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विघ्नहरा विहार धाम में सेवाएं देने वाले कलसिंह डामोर एवं उनकी पत्नि श्रीमती मेसुबाई डामोर तथा पाठशाला की शिक्षिका सुनिता डावर द्वारा नियमित झाबुआ से फूलमाल आकर बच्चांे को अध्यापन कार्य करवाने से उनका अतिथियों ने शाल-श्रीफल से अभिनंदन किया।
निःशुल्क पाठ्य सामग्रीयां प्रदान की
समापन सत्र में सभी बच्चों को स्व. श्रीमती वालीबाई समीरमल भंडारी की स्मृति में निखिल, शार्दुल, जिनांश, भंडारी परिवार की ओर से निःशुल्क गणवेश के साथ पाठ्य पुस्तके आदि प्रदान की गई। रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष ईदरीश बोहरा की ओर से सभी बच्चों को टॉफी का वितरण किया गया। चिराग जैन परिवार ने सभी बच्चों को चिप्स, लड्ड् आदि की व्यवस्था की गई। आयोजन को सफल बनाने में निखिल भंडारी, दौलत गोलानी, प्रताप डामोर, शार्दुल भंडारी, पप्पू वाखला आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन युवा अर्पित संघवी ने किया एवं अंत में आभार रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनोज अरोड़ा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button