कलेक्टर द्वारा राजस्व कार्यों के त्वरित निराकरण के लिए “राजस्व समाधान शिविर” का आयोजन*

झाबुआ 19 अक्टूबर, 2024। राजस्व के लम्बित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किये जाने हेतु झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना द्वारा शासन की मंशा अनुसार आम जन को राजस्व से संबन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जिले में 18 अक्टूबर 2024 को 12 ग्राम पंचायतों में विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन करवाया है। शिविर में राजस्व से संबंधित प्रकरणों जिनमें बी-1 वाचन कराया जाना, राजस्व संबंधी आवेदनों शिकायत सीमाकंन, नामांतरण, बंटवारा, राजस्व रिकार्ड में सुधार, ई-केवाइसी आधार समग्र ई-केवाइसी एंव आधार से खसरा लिंकिंग, फॉर्मर रजिस्ट्री, गिरदावरी आपत्ति जाँच, जमीन संबंधी कब्जा दिलाने की कार्यवाही, रास्ते संबंधी विवाद का निराकरण एवं सार्वजनिक मार्ग, चरनोई भूमि, शमशान भूमि, मंदिर की भूमि, सार्वजनिक स्थान आदि के अतिरिक्त नदी, नाले पर अतिक्रमण को रोकना एवं अतिक्रमण की सूचना प्राप्त होने पर स्थल का मौका मुआयना कर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाना तथा राहत राशि एवं दुर्घटना संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाना था।
शिविर में सभी 12 ग्राम पंचायतों में बी-1 वाचन कराया जाकर कुल 66 फौती नामान्तरण के आवेदनी का त्वरित निराकरण कर कार्यवाही पूर्ण की गई। इस प्रकार जिले में कुल 595 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 506 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।