
प्रेस नोट दि. 19.10.2024
• पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ
• मोटर साईकिल चोरी का पर्दाफास किया
• एक आरोपी गिरफ्तार, पुछताछ जारी
• श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल, के द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्म में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं श्रीमान एसडीओपी श्रीमति रुपरेखा यादव के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली झाबुआ निरी. रमेशचन्द्र भास्करे के चौकी पिटोल की टीम द्वारा अप. क्रं. 858 /2024 धारा 303(2),बीएनएस के आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की गई मोटर साईकिल को बरामद किया ।
• घटना का संक्षिप्त विवरण – घटना दिनांक 18.10.2024 को कस्बा पिटोल में रूकेश पिता नानका भुरिया निवासी ग्राम पिटोल के घर के बाहर से रात में कोई अज्ञात बदमाश के द्वारा मोटर साईकिल का लाक तोडकर मोटर साईकिल चुराकर ले जाने कि सुचना पर अपराध क्रमांक 858 /2024 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
• गिरफ्तार आरोपी– रितेष पिता रमेश सिगांड उम्र 22 साल निवासी ग्राम भोडली थाना राणापुर जिला झाबुआ
• जप्त मश्रुका –
हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस मोटर साईकिल किमती 80000 रुपये ।
• सहरानीय कार्य –निरी. रमेश चन्द्र भास्करे, उनि पल्लवी भाबोर, सउनि.शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि.सुरसिंह चौहान ,प्र.आर.323 दिलीप डावर, प्र.आर.193 विरेन्द्र परमार, आर.192 अजीतसिंह, आर.118 अनसिंह का रहा।