*राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना मालवीय सम्मानित*
*राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भोपाल में सम्मानित किया गया*
झाबुआ 26 अक्टूबर, 2024। राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2024 के लिए चयनित 14 शिक्षकों, वर्ष-2023 में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त दो शिक्षकों और राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल-श्रीफल, प्रशस्ति-पत्र और सम्मान राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी में विषय रोजगारोन्मुखी शिक्षा की आवश्यकता और महत्व में शासकीय हाई स्कूल हुड़ा झाबुआ में पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना मालवीय प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा भोपाल में सम्मानित किया गया।
