पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में चलाए जा रहे “रक्षा सखी” कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 26.10.2024 को रक्षा सखी पुलिस टीम द्वारा सीएम राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक झाबुआ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतरवेलिया विद्यालय झाबुआ में छात्र-छात्राओ को साइबर सुरक्षा, गुड टच, बेड टच, 100 डायल ,यातायत नियम और अपने परिजनों को हेलमेट पहन कर बाइक चलाने के लिए जागरूक किया साथ ही पुलिस स्मृति दिवस के बारे में, शहीदों के सम्मान में शहीदों के परिवार जन को मिलने वाले मेडल के बारे में जानकारी दी गई ,जिसमे लगभग (कुल) 700 छात्र छात्राएं शामिल हुए।


