डाॅ विक्रांत भ्ूारिया की मांग पर झाबुआ विधानसभा में सवा दो करोड की लागत के छः पंचायत भवन स्वीकृत
11 नवीन पंचायत भवन की मांग की गई 6 की स्वीकृति प्रदान की
13 पंचायत भवन र्जीणोद्वार की मांग
झाबुआ-विधानसभा में लगभग सवा दो करोड की लागत के छः पंचायत भवन झाबुआ विधानसभा में जनपद पंचायत रानापुर एवं झाबुआ में स्वीकृति प्रदान की गई है। इस सबंध में मान.प्रहलाद पटेल पंचायत मंत्री से विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा मांग की गई थी पंचायत भवन न होने से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे साथ ही पंचायत बैठक एवं अन्य शासकीय कार्यो में परेशानी हो रही थी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रंाका ने बताया कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत रानापुर एवं झाबुआ में पंचायत भवन की मांग विधायक डाॅ विक्रांत भूरिया द्वारा अपने पत्र क्रमांक 246 दिनांक 4.10.2024 द्वारा माननीय प्रहलाद पटेल पंचायत मंत्री से की गई थी जिसके अन्तर्गत 11 नवीन भवन एवं 13 र्जीणर्शीण भवन को मरम्मत की मांग की गई थी। जिसके अन्तर्गत पंचायत मंत्री द्वारा झाबुआ विधानसभा में 6 पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अन्तर्गत झाबुआ जनपद पंचायत में संदला, बिजलपुर, जुलवानिया तथा रानापुर में सुरडिया, टिकडीबोडिया, रेतालुन्जा की स्वीकृति प्रदान की है, पंचायत मंत्री द्वारा विधायक झाबुआ को लिखित में अवगत कराया कि जिनकी प्रत्येक की लागत 37.49 लाख होने से सवा दो करोड के छः भवन स्वीकृति प्रदान की गई है।
डाॅ भूरिया ने बताया कि आगामी समय में शेष रहे पंचायत भवन की स्वीकृति के प्रयास कर उन्हे भी स्वीकृत कराया जावेगा तथा जो भवन मरम्मत योग्य है उनकी भी मरम्मत करने के प्रयास कर शासन स्तर से राशि स्वीकृत कराई जावेगी।

Reporter
🙏💐 Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in