जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर जी के अपमान एवं राहुल गांधी जी भर झूठी FIR के विरुद्ध में प्रदर्शन
भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के विषय में राजसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा विवादित टिप्पणी करने एवं संसद के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी के विरुद्ध असत्य आधारों पर प्रकरण दर्ज करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के जिला अध्यक्ष श्री प्रकाश रांका के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के सभी अनुसांगिक संगठन युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के द्वारा अंबेडकर पार्क स्थित प्रतिमाग पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें भाजपा की अन्यायकारी नीतियों की भी आलोचना की गई इस धरना प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया,थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया,पूर्व पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जशवंत भाबर,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश डामोर,काना गुड़िया,मानसिंह जी,समीर जैन,जितेंद्र सिंह राठौर,आशीष भूरिया,बबलू कटारा,प्रकाश परमार,ऋषि डोडियार,अली अजगर बोहरा,नटवर डोडियार,सतीश अमलियार,आयुष ओहरी,दीपक डोडियार,किलू डामोर,गुफरान कुरैशी एवं समस्त सम्माननीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें। युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता लौकेन्द्र बिलवाल द्वारा संबंधित सूचना प्रदान की गई।




Reporter
💐🙏 Rinku runwal 💐🙏-9425970791
Shabdabaan.in
इसी तरह हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारी लिंक पर क्लिक करें।