झाबुआ

साइबर सुरक्षा अभियान
        सेफ इंटरनेट दिवस 11 फरवरी 2025 के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पुलिस का साइबर अपराधों के प्रति जन जागरूकता अभियान दिनांक 1 से 11 फरवरी 2025 तक चलाया गया है।

💐🌼💐🌼💐🌼💐💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼

            साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में जिले के साइबर क्राइम हॉटस्पॉट को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर साइबर टीम झाबुआ एवं रक्षा सखी टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼
         साइबर जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए आज दिनांक 01.02.2025 को साइबर सेल प्रभारी निरी. दिलीप मौर्य के नेतृत्व में आदर्श कॉलेज झाबुआ में साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
           साइबर सुरक्षा अभियान में निरी. दिलीप मौर्य ने जागरूक करते हुए विभिन्न साइबर अपराधों जैसे डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटोर्शन, ओटीपी धोखाधडी, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग आदि विषयों पर जानकारी देकर लोगो को इस से बचने के उपाय भी बताए।💐🌼💐🌼💐🌼💐
         उन्होंने लोगो को सिम स्वैपिंग के बारे में समझाते हुए बताया कि हमें अधिकृत सिम विक्रेता से खरीदना चाहिए, जिससे हमारे द्वारा दिए गए पहचान पत्रों जैसे आधारकार्ड आदि का गलत उपयोग कर हमारे नाम से कोई अन्य फर्जी सिम रजिस्टर न हो सके साथ ही हम संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अपने नाम से रजिस्टर्ड सिम का भी पता लगा सकते है, उक्त पोर्टल पर यदि कोई ऐसा नंबर दिखे जो आप प्रयोग न करते हो तो उस नंबर को भी बंद करा सकते है।
         साथ ही राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, एनसीआरपी पोर्टल आदि पर साइबर संबंधी शिकायतों को दर्ज करने के बारे में बताया गया। ❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️
        रक्षा सखी टीम प्रभारी श्रीमती अनिता तोमर ने जागरूक किया कि हम अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की छायाप्रति किसी को दे तो उस छायाप्रति पर दिनांक लिखे साथ ही जिस काम के लिए छायाप्रति दी जा रही है, वह भी दर्ज करे, जिससे हमारे द्वारा दिए गए दस्तावेजों का गलत उपयोग न हो सके।
     कार्यक्रम के दौरान साइबर सेल झाबुआ प्रभारी निरीक्षक दिलीप मौर्य, डॉ दीपक रावल प्रिंसीपल आदर्श कॉलेज झाबुआ, उप निरीक्षक अनीता तोमर 200 छात्र-छात्र एवं स्टाफ उपस्थित रहे।🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️
          इसी प्रकार जिले के सभी थाना क्षेत्र में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे साइबर अपराधों से निपटने के लिए आमजन को जागरूक किया गया।❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍
            साइबर सुरक्षा अभियान के तहत विशेष रूप से महिलाओ एवं वृद्धजन हेतु साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए गए।❤️🌼🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
           कार्यक्रम के दौरान झाबुआ पुलिस द्वारा जारी अटकन चटकन 2.0 पत्रिका वितरित की गई उक्त पत्रिका में कॉमिक्स के माध्यम से विभिन्न साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया गया है, साथ ही इन अपराधों से बचने के उपाय भी बताए गए है।

🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼

Reporter ❤️🌼

❤️🌼 rinku runwal 🙏💐-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button