❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍चरित्र है तो, सफलता आपके क़दम चूमेगी❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️

अक्सर लोग अपने जीवन की असफलता का दोष कोई कारण बताते हुए दिखाई देते हैं पर बड़ी बात और सत्य यह है कि, जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को साहिल हो सकती हैं जिसका चरित्र अच्छा हो
कितनी ही अद्भुत प्रतिभा बे समय
खत्म हो जाती हैं उसका प्रमुख कारण है उनका चरित्र नहीं होना💐❣️💐❣️💐❣️💐❣️💐❣️
थोड़ा बहुत कुछ नाम और यश मिला कि बस चरित्र खो देते हैं आपकी उम्दा प्रतिभा धन यश देख अक्सर लोग आप से जुड़े रहना चाहते हैं और कुछ तो सब कुछ न्यौछावर करते हुए दिखाई देते है यह सत्य है जो हर किसी छाया हुआ व्यक्तिव के साथ प्रतिभा के साथ होता है चाहिए उस व्यक्ति को वह इस मोह माया सेआकर्षण से बच्चे यदि जीवन में कुछ कर दिखना है और ईश्वर ने आपको अद्भुत प्रतिभा से नवाजा है तो अपना चरित्र बना कर रखे
फिल्म दुनिया में अमिताभ बच्चन एक ऐसा नाम है जो आज सम्पूर्ण विश्व में सालों से चल रहा अद्भुत बेहद सार्थक उपलब्धि हासिल कर मान आदर लिए है क्योंकि की उनके पास सब कुछ है और साथ अद्भुत चरित्र यही है जिसने उन्हें सदा ही जिन्दा रखे समृद्धि दे सफलता हासिल कर सदा ही बनाए रखा है उनका अद्भुत चरित्र ही उनकी अद्भुत प्रतिभा का अद्भुत साथी है यह सत्य है समझे उसके लिए बिना चरित्र के सब कुछ व्यर्थ है जो कभी भी किसी भी वक्त नष्ट हो जाता है यह सत्य भी जानना जरूरी है बजाय अपने कर्म को निर्थक करने से अच्छा है अपना चरित्र बना कर लगे रहे बिना त्याग के बिना चरित्र के कुछ भी संभव नहीं है भले कुछ दिन ऐसा लगे कि हम ने सब कुछ साहिल कर लिया पर यह आपका भ्रम है और कुछ नहीं सब कुछ संभव स्थाई रूप से तभी आपके पास होगा जब आप का अच्छा चरित्र होगा यह बहुत मुश्किल कार्य है पर सच यह है कि सफलता हासिल लगातार उसके साथ है जिनके पास उनका अद्भुत सुखद पावन पवित्र चरित्र है
बजाय अपने कर्म को दोष किसी और कारण को बताते से भाग्य आदि को दोषी ठहरा कर हम खुद के साथ छल कर रहे हैं सत्य स्वीकार करें और अपना चरित्र बना कर चले दुनिया की कोई ताकत आपको रोक नहीं सकती है यदि चरित्र है तो सफलता कदम चूमेगी परम सत्य को पहचाने और जीवन सार्थक कर सुख सुकून महसूस करें
डॉ रामशंकर चंचल
झाबुआ मध्य प्रदेश
🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️🤍❣️
Reporter ❤️🌼
❤️❣️ rinku runwal 🙏💐-9425970791
Shabdabaan.in