*❤️🙏भक्ति संगीत और नृत्य से सजी अंकुरम एकेडमी की जन्माष्टमी।* 🙏🌼




योगेश चौहान राणापुर
अंकुरम एकेडमी, राणापुर में दिनांक 20 अगस्त 2025 को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती प्रीति तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं आरती से हुआ। इसके पश्चात नन्हे–मुन्ने बच्चों ने आकर्षक राधा–कृष्ण वेशभूषा रैंपवॉक प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने सराहा। शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजन और कीर्तन ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शिक्षिका सुनीता माली ने भगवान कृष्ण के बारे में रोचक जानकारी साझा की।
नर्सरी, एलके जी,यूकेजी के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए।
साथ ही एक सुंदर कृष्ण कथा वाचन किया गया, जिसने बच्चों को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से परिचित कराया।
छोटे बच्चों के लिए आयोजित क्विज़ प्रतियोगिता में भी सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पूरे विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयकारे गूंजते रहे।
अंत में सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई और
प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम की सफलता में समस्त स्टॉफ का सराहनीय सहयोग रहा।
संपूर्ण मंच का संचालन शिक्षिका ममता गमार के द्वारा किया गया।
Reporter 🙏🌼
❤️🙏 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in