मध्यप्रदेश के झाबुआ जनपद के राणापुर की वरिष्ठ लेखक. साहित्य साधक रीमा महेंद्र ठाकुर का नाम इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड के लिए चयनित “

भव्या फाउंडेशन के बैनर तले आगामी #29th सितम्बर -2024 (रविवार ) को #सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी – जगतपुरा- जयपुर के #कालिंदी ऑडिटोरियम में #अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और #इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड – 2024….समारोह होने जा रहा है !
हर बार की तरह #कई देशों का साथ.. जनकपुर-नेपाल, काठमांडू – नेपाल टोरंटो- कनाडा,ऑटवा – कनाडा,डरबन – साउथ अफ्रीका, दोहा – क़तर, केप टाउन-साऊथ अफ्रीका, मास्को-रूस, मस्कट-ओमान, सिडनी – ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड-यूरोप, सिंगापुर, San Diego -USA ,शिकागो, मॉरीशस, लेस्टर -UK ,लंदन –UK, घाना गणराज्य – पश्चिम अफ्रीका, सैन एन्टोनियो – टेक्सस (संयुक्त राज्य अमेरिका), ऑकलैंड-न्यूजीलैंड, ढाका-बांग्लादेश ect…..
इस बार कई खेलों के खिलाडी प्रोग्राम में शिरकत कर रहे है,जिन्होंने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के परचम को गोल्ड और सिल्वर व् अन्य मैडल के साथ लहराया है, पेरा पावर लिफ्टिंग, संगीतमय योगा, बेस बॉल, सॉफ्ट बॉल, हैंड बॉल, खो-खो,रिले रेस – कराटे,जुडो कराटे, वाह वाह, आप सभी को मेरा सलाम
एक से बढ़कर एक हमारे गणमान्य अतिथिगण , जिनमें राष्ट्रपति अवार्डी, वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर..पदमश्री, बड़े बड़े उच्च अधिकारी, एन्टेर्प्रेनॉर… साथ ही होंगी देश विदेश प्रदेश की जानी मानी नायाब हस्तियां (साहित्य, कला,समाजसेवा, शिक्षा, फैशन, ज्योतिष, कृषि, नृत्य, संगीत, मीडिया, कुकिंग, पत्रकारिता, जादूगरी, मेडिकल, साइंटिस्ट व् अन्य ) शिरकत कर रहीं है ! देश,विदेश और प्रदेश से आप जैसे कुछ हीरे चुन चुन कर लाये हैं,
ये प्रोग्राम देश की संस्कृति पर आधारित है, हर रंग आपको देखने को मिलेगा, हर धर्म का सम्मान होगा.. एक तरह जहाँ पंजाब, अमृतसर, चंडीगढ़ से हमारे कुछ सिख समुदाय के अवार्डीज़ है,वही गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कुछ हिंदी -उर्दू शायर, हमारे वरिष्ठ साहित्यकारों का आशीर्वाद..,शयद ही ऐसा कोई स्टेट हो जहाँ से लोग नहीं है
साथ ही होंगे, कुछ कैंसर पेशेंट्स, शारीरिक रूप से अक्षम और कुछ आटिज्म वर्रिएर्स बच्चे, इस बार कुछ आटिज्म बच्चे,कुछ नेत्र हीन और कुछ बाल बसेरा के बच्चे अपनी खूबसूरत प्रस्तुति लेकर आ रहे है ! हमारी प्यारी सी ब्रांड एम्बेसडर बच्चियों की होगी क्रॉउन सेरेमनी और रैंप वाक … जिनमे जिंदगी जीने का गज़ब हौसला हैं और जिनका जीवन हमारे लिए बहुत प्रेरणा दायी हैं! आप सभी को आत्मिक शुभकामनायें और ढेर सारी बधाई 💐💐🙏🙏🌹🌹💃💃
श्रीमती रीमा महेंद्र ठाकुर
- झाबुआ – मध्यप्रदेश- साहित्य, संयोजक, संपादक और समाजसेवा
वरिष्ठ लेखिका, समाज सेविका “सनातन धर्म राष्ट्रीय महासचिव, सहित्य संपादक, वरिष्ठ लेखक”
शिक्षा- स्नातक
लेखन विधाऐ-कहानी, मुक्त कविता उपन्यास क्राईम जासूसी कहानियों लघुकथा वेब सीरीज मुक्त गजल गीत नग्में, लेख इत्यादि “
सहित्य काव्य गतिविधियों हिन्दी प्रचार प्रसार में सक्रिय, निवोदितो लेखको को अवसर प्रदान करना, समाचार पत्रपत्रिकाओं मे रचनाओं का अनवरत प्रकाशन”
विशेष- नयी प्रतिभावों का मार्गदर्शन “
उपलब्धि-
सनातन रक्षा दल, राष्ट्रीय महासचिव”
इन्द्रप्रस्थ उपाध्यक्ष ,मध्यप्रदेश
बदलाव मंच पूर्व सचिव “
रश्मिरथी- पूर्व*अल्प कालीन संस्थापक, राज्य संयोजक, वर्तमान सदस्य “
मध्यप्रदेश राज्य संयोजक-शब्दक्षर मंच सक्रिय भूमिका” दि ग्राम टूडे सहित्य पथ संयोजक एंव सहयोग संपादक उच्च पद”इंकलाब संपादक”
गीता श्री, राज्यप्रभारी, सलाहकार,
सामयिक परिवेश, राज्य प्रभारी,
माँ विध्यवासिनी संस्था, मिडिया प्रभारी, सदस्य, सहित्य सरोवर संयोजक,
रचनाएँ_कई साझा संग्रह, एक काव्यजंलि कविता संग्रह “अब तक 2700, रचनाएँ, प्रतिलिपि लेखक सम्मान, बहुत सारे मंचो से सम्मानित”
3000 डिजिटल प्रमाण पत्र से सम्मानित!, राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, !!