नेशनल अवार्ड फिल्म काली काअंग्रजी अनुवाद १७ हजारों ने विश्व पटल पर सुना
झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक रामशंकर चंचल की नेशनल अवार्ड फिल्म काली के अंग्रजी अनुवाद को अद्भुत रूप से विश्व पटल पर अभी तक १७ हजारों लोग द्वारा सुना गया और बेहद सराहा गया है इस अद्भुत वीडियो को पुलकिता आनंद ने उम्दा प्रस्तुति से प्रभाशाली स्वर दिया है इस अद्भुत चर्चित कथा काली का अनुवाद
भी पुलकिता आनंद जी द्वारा उनकी
अमेजन पर दस्तक देती कृति ,आदिवासी जन जीवन में अनुवाद की गई रामशंकर चंचल की दस कथाओ मे है
सचमुच झाबुआ के लिए बेहद गर्व महसूस करने का यह पल है की उनके अपने झाबुआ के कथाकार की नेशनल अवार्ड फिल्म काली का अंग्रजी अनुवाद भी झाबुआ महाविधालय की पुलकिता आनंद द्वारा किया गया है और आज वह विश्व पटल पर अद्भुत सराही जा रही है
इस सार्थक उपलब्धि पर रामशंकर चंचल और पुलकिता आनंद जी को बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है सारे देश ,विदेश से झाबुआ को गर्व होना स्वाभाविक है

