झाबुआ

थांदला पुलिस द्वारा गुजरात पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 07 वर्षो से फरार ईनामी स्थाई एवं फरारी वारंटी को किया गिरफ्तार

वर्तमान में लोकसभा निवार्चन को लेकर जिला झाबुआ पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को लगातार प्रेस काँन्फ्रेस के माध्यम से लंबित स्थाई/ फरारी वारंट की तामिली एवं अवैध शराब में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है तथा सीमावर्ती राज्य गुजरात एवं राजस्थान के साथ बार्डर मिटींग आयोजित कर लंबित स्थाई/ फरारी वारंट की तामिली हेतु सम्पर्क स्थापित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन से थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत एवं अधीनस्थ टीम द्वारा सुरत पुलिस टीम के साथ तालमेल स्थापित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 30.03.2024 को फौमुन 386/2015 धारा 279,337,338,304A भादवि में फरार स्थाई वारंटी मुकेश पिता धनजी भाई निवासी मिनी बाजार 145 टीजा नंद सोसायटी बाजार सुरत जो कि सुरत अपने घर पर होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर गिरफ्तार किया साथ ही थांदला पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की फौमुन 162/2017 धारा 325,323,506,34 भादवि मुकेश पिता मेतान कटारा निवासी पाडाधांमजर जो कि उक्त प्रकरण में फरार होकर माननीय न्यायालय द्वारा फरारी वारंट जारी किया गया था । उक्त फरारी वारंटी के घर ग्राम पाडाधांमजर में आने की सूचना पर दबिश देकर फरारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया । उक्त वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कुल 5000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे , अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ), अनुभाग थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक दिनेश रावत, कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, प्रधान आरक्षक 260 रूपेश, प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र,  आरक्षक 618 अनिल, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 619 अक्षय भगौरा, आरक्षक 307 मुकेश, आरक्षक 133 नाहरसिंह एवं सायबर टीम झाबुआ की मुख्य भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button