स्वच्छता ही सेवा अभियान*

*ग्रामीणों और छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विकासखंड थांदला में उपसंचालक कृषि श्री नगीन रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री चारेल द्वारा सुजापुरा, खवासा में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम सुजापुरा स्कूल के छात्र छात्राओं को स्वच्छता का महत्व व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषकों को वितरण किया गया।
सजेली विकास खंड मेघनगर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीण जन के साथ स्वच्छता पर चर्चा करते हुए एवं सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण किए गए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी आर चौहान ,ए ई ओ श्री गोपाल मुलेवा,श्री बाबू भाभोर व श्री लखन शाकले उपस्थित रहे।
क्रमांक 106/1305