आदिनाथ जन्म जयन्ति एव दीक्षा कल्याणक पर प्रभुजी की शोभा यात्रा शहर में निकली


स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में प्रभु आदिनाथ जयन्ति धुम धाम से मनाई गई । श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया की सुबह भक्ताम्बर स्रोत पाठ का आयोजन हुआ । इसके पश्चात श्रद्धालुओ द्वारा प्रभु ऋषभदेव एव केशरियानाथ का अभिषेक एव चंदन केशर पूजन की गई ।श्री आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन संगीत के साथ विधिकारक ओ एल जैन द्वारा पढ़ाई गई ।पूजन के लाभार्थी श्रीमती लीलाबाई शांतिलाल भंडारी परिवार थे । इसके पश्चात प्रभु आदिनाथ की शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकली । प्रभु आदिनाथ रथ में विराजित थे । जगह जगह अक्षत श्रीफल से गहुलि की गई । शोभा यात्रा बावन जिनालय पहुँची । यहाँ प्रभु आदिनाथ की प्रतिमा समक्ष चैत्यवंदन विधिपूर्वक सुश्रावक धर्मचन्द मेहता द्वारा करवाया गया । उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने आदिनाथ प्रभु के मधुर स्तवन गा कर उनको जन्मदिवस पर याद किया । अंत में प्रभु आदिनाथ की आरती लाभार्थीने और मंगल दीपक आरती लाभार्थी पी । समस्त समाजजनों हेतु सधर्मीवात्सल्य का आयोजन किया गया ।रात्रि में प्रभु की महाआरती एव दीप सज्जा की गई ।फोटो उसी अवसर के ।