अखिल समाज सेवा दल के “इंदौर जिला प्रभारी , कार्यालय का शुभारंभ एवम संस्था में पदाधिकारियों के मनोनयन समारोह सम्पन्न हुआ।

अखिल समाज सेवा दल में कुछ राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल किये गये
साथ ही में,प्रदेश,एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को पद पर मनोनीत किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया,
साथ ही संस्था की और से एड पवन नरवरिया भारतीय एवम् प्रिया नरवरिया भारतीय ने सभी मेहमानों को पुष्पगुच्छ भेंटकर, केशरिया दुपटा पहनाया, भारत का बेज लगाकर सम्मानित किया, स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम संस्था के महासचिव , विनोद कुमार नायक ने संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया भारत सरकार में एनजीओ के रूप में एक पंजीकृत संस्था है जो सर्व समाज के सभी हितों के लिए निस्वार्थ रूप से सेवा के कार्य करती आ रही है विशेष रूप से हमारी संस्था ने देश की हर वर्ग की महिलाओं को उनके अधिकारो के साथ उनके जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है इसलिए संस्था में 90% महिला पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया है, 5 मार्च 2024 को जयपुर में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव के अनुरूप संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक की सहमति से
शीतल ठाकुर उपाध्यक्ष, डॉक्टर कृष्णा जोशी सचिव, एडवोकेट, पवन नरवरिया भारतीय, प्रवक्ता,प्रिया नरवरिया भारतीय का जिला प्रभारी मनोनयन किया गया
सभी पदों की घोषणा राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक के द्वारा कि गई, सभी पदाधिकारी को,🙏 कहा गया आप सभी अपने अपने पदों की गरिमा को ध्यान में रखते हुए सवृ समाज हित राष्ट्र हित मातृशक्ति हित में कार्य करे
*जिसमे एड पवन नरवरिया भारतीय ने देश में चल रहे निशुल्क कर्जा मुक्ति अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कर्जा हो गया है तो डरें नहीं ,घबराएं नही, कोई गलत कदम नहीं उठाए हमारी टीम आपकी निशुल्क सहायता करेगी।*
महासचिव विनोद कुमार नायक ने तीन महीने तक कार्य कर ,, मुख्य कार्यालय में जानकारी देने का बोलकर सभी को जबदारी दी एवम् सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अखिल समाज सेवा दल
हेल्प लाइन नंबर ,9116737519