झाबुआ

आपके दुःख में साथ दे, वहीं ईश्वर हैं🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼

🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏

खुशियों में तो अथाह भीड़ हो जाती है पूरी रात नाचते खाते पीते हुए बधाई देते हुए गले मिलते फर्जी लोगों का पूरा समूह होता है और इंसान उन्हें देख बेहद खुश होता हैं
हमारे इतने सारे लोग है चाहने वालों प्यार करने वाले
असलीयत तो इस नाचती गाती खाती पीती अथाह भीड़ की तब सामने है जब दूसरे ही दिन जब किसी परेशानी में आप आ जाते है तब देखे इस अथाह प्रेम प्यार करने वाली लगती भीड़ से एक भी आपके साथ खड़ा नहीं होगा कुछ पैसा फेक प्यार जताते है कुछ फ़ोन पर अथाह प्यार जताते हुए विवशता बताते है💐💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐
तब अक्सर ऐसा व्यक्ति होता है आपके साथ जिसकी उम्मीद नहीं कर सकते हैं आप यह व्यक्ति अक्सर वो होते हैं जो संवेदनशील होते हुए आपकी पीड़ा से गुजरे है या देखी है
ये अपने जीवन का कीमती समय खुशी से पूरे समर्पित हो देते हुए प्रसन्न होकर साथ दे जीवन को सार्थक कर जाते है सदा ही ये मानवीय सोच के दुःख दर्द को समझने वाले इंसान होते है या कहे सच तो यह है कि यहीं वो ईश्वर है जिसे आप मानते है वह ही आपको साथ दे रहा है इस रूप में आप जीवन में सदा ही उस व्यक्ति को न भूले ज्यादा अच्छा होगा.💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐🌼💐❤️💐❤️💐         जीवन की खुशी को सुख और सुकून के लिए
क्यों कि वह व्यक्ति जो मित्र भी हो रिश्ते में हो या वैसे ही कोई आपका दूर का परिचत जो भी हो यह मान कर चले यही ईश्वर है बाकी सब कुछ बकवास है व्यर्थ के रिश्ते नाते है🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐 फिर कितना ही करीब का हो ऐसे पल से कुछ सीखना चाहिए कुछ सीखने के लिए आपको मजबूत बनाने के लिए जीवन दर्शन को समझने के लिए अपनों का परिचय कराने के लिए भी आते हैं विश्वास कभी मत खोये जीवन में आखिरी सांस तक जिन्दा रखे अपने भीतर आत्म विश्वास निष्ठा
जीना है बस खुश रहते हुए तो आया पीड़ा देता हुआ पल भी देखते देखते बीते जाएगा यादें छोड़ जाता है ताकि भविष्य में आप ध्यान रखें वह पल क्यों आया था क्या सीखा गया आदि आदि क्यों की ईश्वर की चाह बिना अच्छा हो या बुरा सब कुछ उस पर निर्भर है बस आप लगे रहे सत् कर्म के साथ सकारात्मक सोच चिंतन लिए अपनी कोई भी पीड़ा परेशानी से लड़ते हुए जो आप को आदमी बना देगी इस कलयुगी जीवन में
अच्छा इंसान बना देगी जो आज दूर दूर तक देखने नही मिलता है
प्रणाम करे परेशानी से मुक्त होने पर उस ईश्वर को उसके साथ दिए सभी रूप को वहीं ईश्वर हैं ईश्वर था जो आपका साथ दे गया🙏❤️💐🙏❤️💐🙏❤️💐🙏❤️💐🙏❤️💐

💐❤️डॉ रामशंकर चंचल💐🙏
झाबुआ मध्य प्रदेश

Reporter ❤️🙏

🙏❤️ Rinku runwal 🙏🌼-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button