सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण किया

झाबुआ 07 मई, 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, द्वारा विकासखसण्ड पेटलावद अंतर्गत संचालित ग्रीष्मकालीन जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास पेटलावद, जनजातीय सीनियर उत्कृष्ट कन्या छात्रावास पेटलावद एवं जनजातीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद एवं जनजातीय बालक आश्रम दाडिया का निरीक्षण किया गया। जनजातीय कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम पेटलावद की व्यवस्थायें अच्छी पाई गई। सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास पेटलावद के अधीक्षक श्री पर्वत वसुनिया छात्रावास में उपस्थित नहीं पाये गये। तीनो आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्थायें, दर्ज संख्या से कम उपस्थिति एवं छात्रावास आश्रम में साफ-सफाई नहीं पाई जाने पर अधीक्षकों को “कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये।

