Blog

शासकीय आईटीआई परिसर झाबुआ में  एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया*

झाबुआ 15 जून, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में शुक्रवार को शासकीय आईटीआई परिसर झाबुआ में  एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले  में 136 प्रतिभागी युवाओं ने पंजीयन करवाया तथा निजी क्षेत्र की चार कम्पनियों की तरफ से भर्ती प्रक्रिया के लिए उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 103 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया।
            जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि न्यू जील फेशन वियर बदनावर ने 34 प्रतिभा सिन्टेक्स्, पीथमपुर ने 22, आईआईएफएस इन्दौर ने 19 तथा मिडलेंड माईक्रोफिन मेघनगर ने 28 को शॉर्ट लिस्ट कर ज्वाइनिंग के लिए ऑफर दिया। इसी तरह आगामी माह जुलाई की 24 तारीख को भी आईटीआई परिसर में कौशल एवं रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसका लाभ शिक्षित युवा ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button