Blog
शासकीय आईटीआई परिसर झाबुआ में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया*


जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहनसिंह गरवाल ने बताया कि न्यू जील फेशन वियर बदनावर ने 34 प्रतिभा सिन्टेक्स्, पीथमपुर ने 22, आईआईएफएस इन्दौर ने 19 तथा मिडलेंड माईक्रोफिन मेघनगर ने 28 को शॉर्ट लिस्ट कर ज्वाइनिंग के लिए ऑफर दिया। इसी तरह आगामी माह जुलाई की 24 तारीख को भी आईटीआई परिसर में कौशल एवं रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसका लाभ शिक्षित युवा ले सकते हैं।