23 जून 2024 राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत स्थानीय मेघनगर बस स्टैंड पर आयोजित टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार एवं रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा सचिव माया शर्मा द्वारा किया गया।

अरुण ओहारी की रिपोर्ट। आयोजन में अपने अतिथीय उद्बोधन में नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार ने कहा कि हर माता पिता चाहते है कि उसकी संतान स्वस्थ्य व निरोगी हो लेकिन वह तभी सम्भव है जब हम उसके लिए निर्धारित बचपन के टीके सही समय पर लगवाएं। उन्होंनें कहा कि हर माँ को अपनी 0 से 5 वर्ष तक कि संतान को पोलियो की ड्राप अवश्य पिलाना चाहिए जिससे बच्चा हमेशा के लिए अपाहिज जीवन जीने से बच सकता है व स्वस्थ्य तंदुरुस्त होकर देश की सेवा कर सकता है। इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्ष चंदनबाला ने कहा कि हर नागरिक को संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने व अपने घर के आसपास जितने भी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चें रहते है उनके अभिभावकों को कहकर सामुदायिक टीकाकरण केंद्र या निकट बने टीकाकरण बूथ पर लाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलवायें। रोटरी क्लब की माया शर्मा ने बताया की पोलियो को वल्ड से समाप्त करने के लिए रोटरी इंटरनेशनल की अहम भूमिका रही वैसे काई देशों में पोलियो समाप्त हो चुका है ओर अपने भारत में भी लगभग समाप्त हो चुका है अब भरत में पोलियो के नए मरिज देखने को नहीं मिलते हैं ओर मिलना भी नहीं चाहिए।
रोटरी क्लब अपना के डॉक्टर किशोर नायक एवं जयंत सिंघल ने बताया कि मेघनगर में तीन पोलियो बूथ बनाएं है ओर तीनों बूथ पर रोटरी क्लब जिन बच्चों को दवाई पिलाई जा रही उनको केट रबरी बिस्किट वितरण किया किए। बीपीएन अनील बिडवाल ने बताया कि बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर स्थित बूथ पर स्टाप द्वारा बस में यात्रा कर रहे यात्री के 0 से 5 वर्ष के बच्चों रेल व बस में जाकर दवाई पिलाई जा रही है एवं रोटरी क्लब के सदस्य भी राहगीर के साथ एसे बच्चों को बुलाकर दवाई पिलाई गई ओर शाम तक मेघनगर ब्लाक में 14 से 15 हजार बच्चों को दवाई पिलाई जाने का लक्ष्य हे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के आगामी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी आगामी सचिव कमलेश गरवाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर का स्टाफ व नगर के गणमान्य उपस्थित रहै।