दो बूंद पोलियो मुक्त तीन दिवसीय अभियान संपन्न, भारत सरकार, राष्ट्रीय, प्रदेश सरकार के अभियान पर अनेक सामाजिक संगठनों ने सहयोग करते हुए ,इस कड़ी में थांदला बस स्टैंड पर

अरुण ओहारी की रिपोर्ट
कंचन सामाजिक सेवा संस्थान संपूर्ण भारत भारतीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों, संस्था की राष्ट्रीय संचालक मालवा प्रांत थांदला महिला अधिवक्ता ब्लॉक अध्यक्ष ने इंदौर गंगवाल बस स्टैंड पर गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री भाजपा अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक गुजरात दाहोद से विषय तोर पर आयें समाजसेवी सोकत बोहरा संजय चोइडीया रामलाल परमार रज़ाक ख़ान सोहनलाल चरपोटा कमला सिगोड आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललिता डोमोर , मुन्नी निनामा स्वास्थ्य कर्मचारी स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ जगह जगह से बच्चों को दवाई पिलाई ,
इस दौरान समापन पर
गोरक्षा प्रदेश महामंत्री अजा मोर्चे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पार्षद राजू धानक ने कहा पोलियो की दवा से विकलांगता दुर होती है हम-सब को मिलकर ग्रामीण स्तर से लेकर जिले स्तर पर हर जगह से पोलियो मुक्त करना है, और संगठन की ओर से
23/से 25 जून विषेश तोर पे देशभर की आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ताओं ने कड़ी धूप में घर-घर जाकर बच्चों को दवा दो बूंद दवा पिलाकर जिंदगी में पोलियो ग्रस्त नहीं हो पोलियो मुक्त का अभियान चलाया
झाबुआ जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला टीकाकरण विभाग के सहयोग से पल्स पोलियों अभियान संचालित किया गया जिसके पहले दिन संपूर्ण ज़िले में पोलियो मुक्त अभियान चलाया सफल अभियान पर सभी का आभार व्यक्त किया,