महिला बाल विकास की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता हेतु एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आर. एस. बघेल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व किशोर सशक्तीकरण एवं बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम के अंर्तगत जनपद पंचायत मेघनगर में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत चयनित 10 पंचायत के संबंधित सरपंच, सचिव, उपसरपंच आदि उपस्थित हुए।
2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभाओ को महिला हितेषी, बाल हितेषी बाल ग्राम सभा का आयोजन बच्चों के खेलने के अधिकार को सुरक्षित करते हुए बगीचों का निर्माण, खेल मैदान उपलब्ध करवाना, खेल सामग्री प्रदान करना, बाल श्रम रोकना, उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चो को सम्मानित करना, बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत का निर्माण, बालिका शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना, इस विषय पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को शासन द्वारा 5 हजार रूपए की राशि का पुरस्कार भी दिया जायेगा।
महिलाओं और बच्चों से जुड़े कानून एवं बाल हिंसा बाल संरक्षण, बाल अधिकार बाल संरक्षण जेंडर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। श्री जिमी निर्मल जिला समन्वयक ममता एचआईएमसी (HIMC) संस्था, भोपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा तकनीकी सहयोग ममता एचआईएमसी HIMC संस्था भोपाल का रहा। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री डावर, श्री महेंद्र भाबोर आदि उपस्थित रहें।