झाबुआ

एनएसयूआई ने कैम्पस चलो अभियान के तहत छात्रों की विभिन्न मांगो के लिए

विधायक को सौंपा ज्ञापन

आज झाबुआ एनएसयूआई ने कैम्पस चलो अभियान के तहत झाबुआ विधायक श्री डॉ. विक्रांत भूरिया जी को छात्र मांग पत्र देकर छात्रों की प्रमुख मांगो के लेकर ज्ञापन सौंपा।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने केम्पस चलो अभियान के तहत छात्र मांग पत्र जारी किया गया था जिसमे हमारी प्रमुख मांगे ,पेपर लीक पर कड़ा कानून हो दोषियों को जेल व 10 करोड़ का जुर्माना हो,छात्रवृत्तिके लोकसेवा ग्यारंटी समस्त छात्रवृतियां लोकसेवा ग्यारंटी अधिनियम में शामिल हो छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक हो,सबको शिक्षा-सबको प्रवेश, जिस्मेसित वृद्धि के साथ-साथ प्रारंभ में नए पाठ्यक्रम, पसंदीदा विषय लेने की छूट, छात्र संघ चुनाव, इसी सत्र से छात्र संघ चुनाव प्रारंभ करें।जिसको लेकर झाबुआ एनएसयूआई ने महाविधायलयों में जाकर छात्रों को छात्र मांग पत्र वितरण किया था।भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने झाबुआ विधायक को छात्रों की प्रमुख मांगो से अवगत करवाते हुए। सरकार को छात्रों की मांगों से अवगत करवाने ,विधानसभा में छात्रों की मांगों को प्राथमिकता से उठाने के लिए निवेदन किया तथा मांगो को जल्द से जल्द पूरी करवाने की मांग की।जिसमे एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष अलकेश नलवाया, जिला मीडिया अध्यक्ष कैलाश भूरिया, शंकर नलवाया जिला सचिव,मनोश गुंडिया ,डूंगरसिंह वास्केल, पप्पू भाबोर,राकेश भूरा,मनीष चोपड़ा,किशोर डामोर व अन्य एनएसयूआई के पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button