29 अगस्त2 2024 को ग्राम पंचायत भवन रायपुरिया एवं 30 अगस्तथ 2024 को सीएलएफ भवन बामनिया में जॉब फेयर का आयोजन
झाबुआ 23 अगस्त, 2024। कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में 29 अगस्तो 2024 को ग्राम पंचायत भवन रायपुरिया एवं 30 अगस्त 2024 को सीएलएफ भवन बामनिया में प्रातः 11:00 से अपरान्ह 03:00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है।
जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता-5वीं से 12वीं, आईटीआई, स्नातक उत्तीर्ण हैं वे इस जॉब फेयर के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने हेतु साक्षात्कार में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त रोजगार मेले के माध्यम से लगभग 300 से अधिक उपलब्ध रिक्त पदों पर भर्ती के लिये चयन हेतु 03 से 04 निजी क्षेत्र की कम्पनियों की उपस्थिति सम्भावित है। विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को अनुमानित 11032- मे 22000/- मासिक वेतन पर कार्य करने हेतु भर्ती किया जावेगा।
जॉब फेयर में उपस्थित निजी क्षेत्र की कम्पनियों के भर्ती अधिकारियों से अन्य जानकारी के लिये अभ्यर्थियों स्वयं साक्षात्कार के समय विस्तृत चर्चा कर सकते हैं।