झाबुआ

*कलेक्टर द्वारा टीम सुपर- 8 को पुरस्कृत कर भेंट की पारितोषिक राशि*

झाबुआ 28 अगस्त, 2024। रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ जिले के “वेस्ट से वेल्थ” अभियान के तहत बने गार्डन का उल्लेख कर प्रशंसा की गई थी।
           कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर रौशन करने वाली टीम सुपर 8 को 10 हजार रुपये की पारितोषिक राशि से पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर ने टीम सुपर -8 से कहा कि अब आपके कंधो पर जिम्मेदारी बढ़ गयी है, इसी तरह कार्य करते हुए जिले में “वेस्ट से वेल्थ” के प्रति जागरुकता बढ़ा कर प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ाना है।
            इसी के साथ उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय कार्यालयों में “वेस्ट से वेल्थ” से प्रेरित कलाकृतियों को प्रदर्शित कर जागरुकता लायी जा सकती है। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, सीएमओ झाबुआ श्री संजय पाटीदार एवं टीम सुपर- 8 उपस्थित रहे।
*कौन है झाबुआ की “स्वच्छता की टीम सुपर-8”*
            गार्डन की समस्त कलाकृति एवं सम्पूर्ण कार्य बिना किसी बाहरी व्यक्ति के सहयोग के नगर पालिका झाबुआ में कार्यरत सफाई मित्रो द्वारा ही अपनी मेहनत से तैयार की गई,जिसे कलेक्टर नेहा मीना द्वारा झाबुआ की स्वच्छता की टीम सुपर 8 नाम दिया गया हैं। जिसमे मुख्य रूप से मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में श्री कमलेश जायसवाल एवं श्री टोनी मलिया प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा अपने निर्देशन में व्यक्तिगत रूचि के साथ किया, डिज़ाइन का कार्य  श्री सचिन कालिया सफाई जमादर एवं श्री नितेष रमेंष द्वारा ,वेस्ट मेटेरियल एकत्रित श्री कमलेश  मन्नु सफाई जमादार, श्री महेश बाबुलाल सफाई जमादार एवं श्री अर्जुन सोहन जनसंरक्षक द्वारा ट्रेचिंग ग्राउण्ड एवं अन्य स्थलो से वेस्ट समाग्री एकत्रित करण का कार्य किया गया और अन्तिम रूप देने एवं रंगाई कार्य एवं पेन्टींग कार्य श्री विजय बाबुलाल एवं श्री विजय धुलिया द्वारा पेन्टींग कार्य किया गया।
क्रमांक 126/1182

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button