*झाबुआ की सफाईकर्मी टीम ने 580 किलो वेस्ट से संवारा बगीचा, केशव इंटरनेशनल स्कूल ने किया सम्मानित

केशव इंटरनेशनल स्कूल ने हाल ही में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें झाबुआ की आठ सफाईकर्मियों की टीम को 580 किलो प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके जिले के बगीचे को सुंदर बनाने के लिए सम्मानित किया गया। इस पहल का नेतृत्व टोनी जी पिठाया ने किया, जिन्होंने बताया कि इस परियोजना की शुरुआत प्लास्टिक के उपयोग को कम करने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई थी। सफाईकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेपर मेशी से बनाए गए इको-फ्रेंडली गणेश जी की मूर्तियां और स्कूल की नर्सरी से पौधे उपहार में दिए गए। उपप्राचार्य जितेंद्र खतेड़िया एवं शिक्षिका ऐश्वर्या शुक्ला ने प्रभावी संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य शालू जैन ने कहा, ” इस टीम का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” संचालक ओम जी शर्मा ने भी टीम की प्रशंसा की। इसी के साथ हिया नायक ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद के जीवन पर रोशनी डालते हुए भाषण दिया। विद्यार्थियों को उनके जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। विद्यालय में विभिन्न पारंपरिक भारतीय खेल जैसे रस्साकशी, कंचे, शतरंज आदि विद्यार्थीयों को खिलवाए गए। शिक्षक देवीलाल डामोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।