झाबुआ

नवाचारों के माध्यम से खेल-खेल में बच्चों कों पढ़ाने वाली शिक्षिका श्रीमती रेणू कछावा*

*राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नवाचार हेतु उत्कृष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत*

          झाबुआ 04 सितम्बर, 2024। प्राथमिक विद्यालय खांन्डियाखाल में पदस्थ श्रीमती रेणू कछावा सहायक शिक्षक ने शिक्षा में नवाचार लाने के प्रयास किये है। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों में गणित, हिन्दी जैसे विषयों को खेल-खेल में पढ़ाने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पूरे विद्यालय में साँप सीढ़ी और अन्य खेलों को पेंट कराया जिससे कि बच्चो को खेल के माध्यम से गणित में जोड़‌ना-घटाना जैसी महत्वपूर्ण चीजें सीखायी जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों के कारण छात्र-छात्राओं में भी उत्साह बना रहता है और सीखने की क्षमता में विकास होता है। उनके द्वारा बच्चो को सैनिक स्कूल और नवोदय की परीक्षा दिलवाई, उनके फॉर्म भरना, उनको पढ़ाना सभी चीज़ को अल्टरनेटिव दिन पर मैनेज किया।
            श्रीमती रेणु कछावा द्वारा लॉक डाऊन के समय भी नवाचार अपना कर अध्यापन कार्य कराया गया, जहाँ गाँव में अभिभावकों को अपने बच्चों को मोबाइल और रेडियों दिलाने के लिए प्रेरित किया, बच्चों को ग्रीन बोर्ड दिया जिसपर बच्चे विडियो बनाकर भेजते और राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा नवाचार हेतु उत्कृष्ट पुरस्कार, मास्टर ट्रेनर में बीसीआई भोपाल में उत्कृष्ट प्रदर्शन, बीएलओ कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया जा चुका है।
           शिक्षक दिवस के अवसर पर हम श्रीमती रेणू कछावा की उपलब्धियों और शिक्षा के प्रति उनके उत्साह व जुनून को नमन करते है।
क्रमांक 21/1220

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button