
अलर्ट
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी होने व अत्यधिक बारिश होने से पानी की आवक में सतत वृद्धि हो रही है
जिससे माही उपबाँध के 4 गेट क्रमशः 1.5-1.5 मीटर खोले जा रहै है एंव माही मुख्य बांध के 3 गेट क्रमशः 1-1 मीटर खोले गए है एंव पानी की आवक तेज होने से माही मुख्य बांध के 1 गेट और 1 मीटर खोले जा रहै है इस प्रकार 4 गेट क्रमशः 1-1 मीटर खोले जा रहे है तथा पानी की आवक को देखते हुवे और गेट बढ़ाये जा सकते है
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माही मुख्य बांध के निचले क्षेत्र में माही नदी के तटीय क्षेत्र से दूरी बनाए रखे एंव किसी भी प्रकार की गतिविधियां न करे।