प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेला*
झाबुआ 12 सितम्बर, 2024। कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश के तत्वाधान में 19 सितम्बर 2024 को प्रात: 11:00 बजे शासकीय आईटीआई झाबुआ में एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को गूगल फार्म लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 अथवा QR कोड पर अपना रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है।
निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई, किसी भी विषय में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण 18 वर्ष से अधिक आयु के अभ्यर्थियों का चयन अप्रेन्टिसशिप हेतु किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप एक्ट के प्रावधान अनुसार प्रतिमाह स्टाईपेण्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजनान्तर्गत पंजीकृत सभी आवेदक प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले में सम्मिलित होने के लिये आवश्यक रूप से ऊपर दी गई गूगल फार्म लिंक/QR कोड पर अपना रजिस्ट्रेशन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
अभ्यर्थी आयोजन 19 सितम्बर 2024 को प्रात: 11:00 बजे शासकीय आईटीआई झाबुआ में अपने समस्त मूल प्रमाण-पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षत्कार हेतु उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप हेतु भर्ती अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पंनियों की शर्तो के अनुसार की जावेगी।
क्रमांक 60/1259