झाबुआ
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय राणापुर में 33 लर्निंग लाइसेंस बना कर प्रदान किये गये*

झाबुआ 28 दिसम्बर, 2024। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय राणापुर में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस प्रक्रिया समझाई गई। साथ ही 33 छात्र छात्राओं को लर्निंग लाइसेंस बना कर प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त आरटीओ ऑफिस में भी कैम्प लगाया गया जहां भी आवेदकों ने आकर लर्निंग लाइसेंस बनवाये।
Reporter
🌼🙏 Rinku runwal 🙏🌼-94259707091
Shabdabaan.in