झाबुआ

नेशनल क्वालिटी एश्योंरेंस स्टैण्डर्ड कार्यक्रम अंतर्गत जिले के दो आयुष्मान आरोग्य मंदिर (उप स्वास्थ्य केंद्र) का हुआ मूल्यांकन*

उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात तथा चारोलीपाडा द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जाँचा एवं परखा*

              झाबुआ, 20 अक्टूबर 2024। एनएसएचआरसी (नेशनल हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर) की दो सदस्यीय टीम द्वारा  18 अक्टूबर को जिले के मेघनगर विकासखंड अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मोगजीसात तथा 19 अक्टूबर को विकासखंड कल्याणपुरा अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र चारोलीपाडा पहुंचकर आयुष्मान आरोग्यम के तहत प्रदान की जा रही 12 प्रकार की सेवाओं का देखा एवं परखा l
           जाँच टीम में डॉ. बालाजी लकडे एवं डॉ. अभिषेक मिश्रा द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र पर प्रदान की जा रही सेवाओं को लेकर असेसमेंट किया l जिसमें गर्भावस्था एवं प्रसव देखभाल, नवजात शिशु देखभाल, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य सेवा, परिवार नियोजन, संक्रामक रोग प्रबंधन, असंचारी रोग प्रबंधन, नाक, कान गला की सामान्य बिमारियों का उपचार, वृद्धावस्था एवं सामान्य रोगों का उपचार, आँख के सामान्य रोगों का उपचार, दाँत के सामान्य रोगों का उपचार, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल कर उसमें आवश्यक सुधार के निर्देश दिए l
            इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बघेल, सिविल सर्जन डॉ. मालवीय, आरएमओ डॉ. सावन सिंह चौहान, बीएमओ डॉ. विनोद नायक, डॉ. केएस कटारा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आर.आर.खन्ना, प्रभारी डीक्यूएम भरत बिलवाल, सीपीएचसी सलाहकार कैलाश चरपोटा, इंटरनल असेसर पायल राणे, प्रीती डामोर, चंपा चौहान,टाटा ट्रस्ट से सलाहकार अभिषेक मझदे, बीपीएम अनिल बिलवाल, अभिलाष भूरिया सीएचओ डॉ. रिंकू खतेड़िया, हेमलता पाटीदार, एएनएम शकुंतला भूरा, आशा गोयल एवं आशा कार्यकर्ताएँ तथा अन्य सहयोगी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button