
साथियों , तिरुपति बालाजी मंदिर में बटने वाले प्रसाद के लड्डू में, गाय की चर्बी की मिलावट होना, हिंदू धर्म की आस्था के साथ बहुत बड़ा कुटरघात है, और ऐसा कृत्य करने वाली आंध्र प्रदेश की पिछली जगनमोहन रेड्डी की सरकार है, और आरोप लगाने वाली वर्तमान चंद्रबाबू नायडू की सरकार है, यह दोनों ही, मोदी सरकार और भाजपा की सहयोगी है, इस गंभीर मामले में केंद्र की मोदी सरकार बराबर की दोषी है, फिर भी इतना संवेदनशील धर्म से जुड़े देश के करोड़ों लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाने वाले, इस मामले पर, देश की सीबीआई, मीडिया, एवं धर्म के ठेकेदार , अब तक चुप क्यों है??
“सुबह की जय जय सियाराम पहुंचे”
कृष्णगोपाल श्रीवास्तव कांग्रेस प्रवक्ता विधानसभा क्षेत्र हटा