झाबुआ

महासम्मेलन के आमंत्रण पत्र का हुआ  विमोचन

आज  पदाधिकारी की घोषणा कर किया जायेगा सम्मान
    झाबुआ श्री जैन सितंबर मालवा महासंघ द्वारा आगामी 28 29 सितंबर 2024 को आयोजित अखिल भारतीय महासम्मेलन एवं मैत्री उत्सव मैं झाबुआ श्री संघ के सदस्यों को आमंत्रण देने के लिए श्री संगीत के आमंत्रण पत्र ऑन फ्लेक्स का विमोचन बावन जिनालय मंदिर में किया गया
  मयंक बाफना ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष का श्री  जैन श्वेताबर मालवा  महासंघ का राष्ट्रीय महा अधिवेशन एवं मैत्री उत्सव झाबुआ श्री संघ को निमंत्रण देने हेतु महासंघ के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र लालन के नेतृत्व में  आमंत्रण पत्रिका एवं फ्लेक्स का विधिवत विमोचन श्रावक रत्न धर्मचंद  मेहता, नगर महासंघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र जैन शुभम, सुरेंद्र काठी, नगर महामंत्री अशोक रनवाल एडवोकेट, जिला प्रबंधक राजेंद्र आर भंडारी के साथ अन्य उपस्थित समाज जनों द्वारा किया गया
   पदाधिकारी का होगा सम्मान
   इस अवसर पर मालवा महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी मनोहर मोदी ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर2024को
  दोपहर 3:00 बजे स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में नवरत्न परिवार के नवनिर्वाचित सुनील अध्यक्ष सुनील जैन रायपुरिया, मालवा महासंघ के जिला संयोजक मंगलेश भंडारी, जिला महामंत्री पंकज एवं अर्पित लूनावत, झाबुआ नगरसे जिला कार्य समिति में मनोनीत पदाधिकारी राजेंद्र ललन, सुनील संघवी  कान्ति लाल पगारिया, राजेंद्र आर भंडारी, महेश संघवी महेश कोठारी, संजय जगावत राजकुमार जैन रमेश जैन कटारिया के मनोनयन की विधिवत घोषणा प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी द्वारा की जाएगी इस अवसर पर महासंघ की नगर इकाई की भी घोषणा जिला संयोजक मंगलेश भंडारी द्वारा की जाएगी जिसमे इंद्र सेन जैन अध्यक्ष, सुरेंद्र काठी, राजेंद्र जैन शुभम, शशांक संघवी
अशोक लुनवाल, नितिन सकलेचा, सौरभ पोखरना, विजय रूनवाल, अभय दख,
आशीष जैन, संदीप जैन नेताजी, धर्मेंद्र कोठारी,आदि की घोषणा की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button