💐💐💐 नारी के सम्मान में 💐💐💐
🙏🏻नमस्कार सम्माननीय नागरिकों🙏🏻
आप सभी नागरिकों के सामने एक दुख के साथ बात व्यक्त करना चाहता हूं कि पारा के युवाओं द्वारा एक बात पर दुख जताया गया कि बड़े-बड़े महानगरों में जब बलात्कार ,दुष्कर्मों जैसी दुखद घटनाएं हमारी बहनों के साथ होती है तो पूरे देश से सभी की प्रतिक्रियाएं आती है परंतु झाबुआ जिले के पास में ही गुजरात राज्य के दाहोद में एक आदिवासी 6 साल की बच्ची के साथ उसी के ही स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया और उस बच्चों द्वारा विरोध करने पर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई इसके विरोध में आवाज बुलंद होनी चाहिए।
अतः सभी जिले वासियों से गुजारिश की जाती है कि आज दिनांक को उस बेटी के सम्मान में उसे श्रद्धा सुमन अर्पित करें व आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हम एक पत्राचार अभियान शुरू करेंगे ताकि हमारी ओर से एक पत्र जिम्मेदारों तक हम पहुंचाएं ताकि उस दोषी पर कठोर कार्रवाई हो सके और कोई इंसान रूपी दरिंदा ऐसा करने का सपने में भी ना सोचे,आप सभी से गुजारिश है उस आदिवासी बहन के सम्मान में अवश्य पधारें।
(एक पत्र जिम्मेदारों तक पहुंचना है,बहन को न्याय दिलाना है।)
दिनांक – 27 सितंबर 2024
समय – शाम 6 बजे
स्थान – बस स्टैंड, पारा जिला झाबुआ
निवेदक – आम जन पारा एवं जिला झाबुआ
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻