
सिद्धेश्वर कालोनी में निकली माताजी की प्रतिमा ,भक्तो का उमड़ा जनसैलाब ,देखते ही देखे झाबुआ वासियों में दर्शन का उत्साह बढ़ने लगा । प्रत्येक नागरिक अपना कीमती समय निकालकर उक्त स्थान पर माता जी के दर्शन को पहुंच रहा है । वही रातों रात माता जी की प्रतिमा का अभिषेक शुद्धिकरण कर स्थापना की गई । स्थापना के साथ ही माता जी को भव्य शृंगार किया गया वही एक चबूतरा भी बना दिया गया । एक ही रात में आस्था के साथ भक्तो ने किया निर्माण । आगे समिति द्वारा इस जगह पर मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा है । आपको बता दे कि प्रतिवर्ष नवरात्रि में सिद्धेश्वर कालोनी झाबुआ में भव्य गरबे का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व पर यह आयोजन आयोजको द्वारा धूमधाम से किया गया । वही शरद पूर्णिमा पर भी गरबे का आयोजन किया गया था । उसी दौरान आरती में एक छोटी बालिका को माताजी आई,वही बालिका ने माताजी की आरती उतारी व उसके पश्चात वहां मौजूद भक्तो को संकेत दिए व एक स्थान पर प्रतिमा होना बताया ,आयोजको द्वारा जब वहां की खुदाई की गई तो ,माता जी की लाल रंग की मूर्ति पाई गई । जो कि किसी चमत्कार से कम नहीं था । भक्तो ने आस्था भक्ति के साथ मूर्ति बाहर निकाली , व उसका पंचामृत दूध,गंगाजल दही से भव्य अभिषेक व शुद्धिकरण किया ,उसके पश्चात जहां पर खुदाई की गई थी वहीं पर आज एक चबूतरा बना कर माताजी की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया । अब आगे हो सकता है यहां भव्य मंदिर का निर्माण हो जाए ,ओर भक्तो का हुजूम उमड़े,फिलहाल तो झाबुआ वासियों में काफी हर्ष और उत्साह का माहौल है ,वही झाबुआ वाशि लगातार दर्शन को पहुंच रहे है व झाबुआ शहर में चमत्कार की वार्तालाप हर जगह की जा रही है ।