
प्लास्टिक का उपयोग हानिकारक है ,कपड़े की थैली का उपयोग करना है
अरुण ओहारी की रिपोर्ट कपड़े की थैली लेकर हाट करने जाएंगे। ये अभियान झाबुआ के बिलिडोज की महिलाओं ने शुरू किया है ,पॉलीथिन मुक्त गांव बनाने का संकल्प लेते हुए आज ,भारतीय स्त्री शक्ति द्वारा, गोद लिए गए गांव बिलिडोज में, कपड़े से बनाई गई थैलियों का वितरण किया । व प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसानों को बताया ,साथ ही प्लास्टिक बंद का आह्वान किया ।
प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत संगठन की रचनात्मक प्रभारी शोभा वर्मा व, सहप्रभारी रजनी पाटीदार द्वारा इस अभियान की शुरुआत हुई ।
इस अवसर पर भारतीय नारी शक्ति संगठन की सचिव ,अर्चना सिसोदिया,संगठन मंत्री वंदना जोशी,उपाध्यक्ष अंजू शर्मा,ग्रामचेतन प्रभारी सीमा शर्मा,लता देवल,पूजा माथुर ,वंदना नायर,ललिता शास्त्री आदि कई महिलाएं उपस्थित रही ।
प्रदेश अध्यक्ष किरण शर्मा ने सभी महिलाओं को पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े की थैली का उपयोग करने का निवदेन किया ।