जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही कर दिव्यांग महिला की अतिथि शिक्षक में नियुक्ति की गई*
झाबुआ 23 अक्टूबर, 2024। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनसुनवाई की अवधारणा आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए अपनाई गई। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा तहसील स्तरीय विशेष जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं के निराकरण का विकेंद्रीकरण किया गया। इसी तारतम्य में कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर श्रीमती प्रियंका पाटीदार निवासी ग्राम बरवेट विकास खंड पेटलावद द्वारा प्राथमिक विद्यालय बरवेट में अतिथि शिक्षक वर्ग 3 में नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसपर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
प्राथमिक विद्यालय बरवेट में रिक्त पद नही होने से श्रीमती प्रियंका पाटीदार से अन्य संस्था हेतु सहमति चाही जाने पर संबंधित ने दूर होने से असहमति जाहिर की गई। अतः संकुल केंद्र उ.मा.वि. बरवेट में प्राथमिक विद्यालय कुंवारझर में शाला प्रबंधन समिति की बैठक में लिए निर्णय एवं प्रस्ताव अनुरूप अतिथि शिक्षक वर्ग 03 हेतु आमंत्रित किया गया है। जिसपर श्रीमती पाटीदार द्वारा सहमति देकर 22 अक्टूबर 2024 से कर्तव्य पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य प्रारम्भ कर दिया। आवेदन पर त्वरित कार्यवाही कर रोजगार प्राप्त होने पर श्रीमती पाटीदार द्वारा कलेक्टर नेहा मीना को धन्यवाद दिया
