झाबुआ

कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग” को “हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि से किया गया सम्मानित

झाबुआ/वैश्विक अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता भव्यता के साथ संपन्न हुई है।देश विदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश – विदेश से 1240 रचनाकारों की सहभागिता रही थी। अग्रज तथा नवोदित रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से बढ़ चढ़कर कविता प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका तथा तंजानिया से महिला – पुरुष रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कविताओं का प्रदर्शन किया।
    तीन चरण की चयन प्रक्रिया के बाद 100 रचनाकारों की रचनाऍं उत्कृष्ट घोषित की गई जिन्हें “हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया है। जिसमें जिला झाबुआ मध्य प्रदेश के साहित्यकार कवि भेरूसिंह चौहान “तरंग” को भी ” हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि सम्मान  से सम्मानित किया गया। चौहान ने साहित्य के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है । चौहान का “गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड” में भी नाम दर्ज है। मंचों से काव्य पाठ के साथ ही इनकी रचनाऍं पत्र पत्रिकाओं एवं काव्य संग्रहों में प्रकाशित होती रहती है।
    वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के सम्बन्ध में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनन्द गिरि मायालु ने कहा कि- ” भाषा, साहित्य, कला और संस्कृति की अपनी कोई सीमा नहीं होती। हम संसार के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी भाषा में साहित्य सृजन कर सकते हैं। आज उत्कृष्ट लेखकों की कमी नहीं है उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। देश – विदेश के हिंदी रचनाकारों के लिए राज्य गैर जिम्मेवार व्यवहार दिखाते आया हैं। ऐसी अवस्था में शब्द प्रतिभा देश – विदेश के अग्रज और नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित करता आया है इसी कड़ी में यह प्रतियोगिता एक प्रयास है। “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल विगत वर्षों से नेपाल भारत मैत्री सम्बंध मजबूत बनाने, देवनागरी लिपि के संरक्षण तथा विभिन्न क्षेत्रों   की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य करती आई है। भेरूसिंह चौहान “तरंग” को हिंदी काव्य शिरोमणि मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित करने पर संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु का हृदय से आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर रिश्तेदारों, साहित्यकारों और इष्टमित्रों ने हृदयतल से चौहान को बधाई एवं शुभकामनाऍं दी।
__________________________________________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button