झाबुआ
*झाबुआ की आवाज़ ने , डॉ रामशंकर चंचल को सम्मानित किया*
झाबुआ नि.प्र.हाल में हुए डॉ रामशंकर चंचल झाबुआ की आवाज़ आकाशवाणी कार्यक्रम में डा चंचल की अद्भुत बेहद सार्थक प्रेरणा प्रदान करती उम्दा प्रस्तुति से प्रभावित होकर यह अद्भुत लेखन साधना ,डॉ चंचल की पचास सालों के साहित्य कर्म को यह आशीर्वाद मिला जो सचमुच वंदनीय है डॉ रामशंकर चंचल की साहित्य साधना,आकाशवाणी के संस्थापक सचिव श्री बेनेडिक्ट डामोर जी के कर कमलों से मिला यह आशीष झाबुआ के साथ सारे देश के लिए गर्व का विषय हैं, लाखों चाहने वालों द्वारा इस अद्भुत कार्यक्रम को सुना और बेहद सराहा गया था
