झाबुआ
वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन जिला झाबुआ द्वारा शपथ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
वरिष्ठ नागरिक पेंशन एशोसिएशन जिला शाखा झाबुआ के प्रथम अधिवेशन में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र कि सासंद अनिता नागर, ओम प्रकाश जी शर्मा राष्ट्रीय संयोजक आत्मनिर्भर भारत एवं भारत स्काउट गाइड जिला संगठन झाबुआ के अध्यक्ष एवं अतिथियों का भारत स्काउट एवं गाइड केशव विद्यापीठ झाबुआ के शीवाजी पैक व रानी दुर्गावती, फ्लाक के कब, बुल-बुल द्वारा सहायक कब मास्टर शुभम राव, फ्लाक लिडर रानी करमदिया एवं संगीत शिक्षक चन्द्रराज शर्मा के मार्गदर्शन में आगन्तुक अतिथियों का बैंड धुन से स्वागत किया गया।
सांसद अनिता नागर एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों के द्वारा बैंड पर दी गई प्रस्तुती की मुक्त कंठ से सराहना की गई।



