भव्य संत सदन का शिलान्यास
💐💐राजेश जैन दद्दू🙏🙏
इंदौर
🙏💐नरसिंहपुर दिगंबर जैन मंदिर में
25 नवम्वर सोमवार को प्रातः8:30 बजे श्री दिगंबर जैन नरसिंगपुरा समाज द्वारा लाल मंदिर माणकचौक पर भव्य संत सदन का शिलान्यास समारोह श्रमण संस्कृति समाधिष्ट महामहिम💐🌹
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज मुनि श्री निर्वेग सागर महाराज मुनि श्री संघान सागर महाराज स संघ के मंगलमय सानिध्य में दिनांक 25 नवम्वर सोमवार को प्रातः8:30 बजे लाल मंदिर माणक चौक पर विशाल संत निवास का शिलान्यास होंने जा रहा है। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं प्रवक्ता अविनाश जैन ने देते हुये बताया मुनि संघ प्रातः7 बजे मोहताभवन से माणक चौक की ओर प्रस्थान करेंगे💐💐
दि.जैन नरसिंगपुरा समाज ने संपूर्ण इंदौर की दिगंबर जैन समाज को इस मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष रानी अशोक डोसी, महोत्सव अध्यक्ष नवीन आनंदगोधा महामंत्री हर्ष जैन सहित समस्त पदाधिकारिओं ने कार्यक्रम में पधारने की अपील की है।🙏🙏
