झाबुआ
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ द्वारा ई के वाय सी में संतोष जनक प्रगति नहीं लाने पर विक्रेताओं पर एक हजार रुपए प्रत्येक पर अर्थ दंड अधिरोपित किया गया*
झाबुआ 30 नवंबर 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े सभी हितग्राहियों का शत प्रतिशत ekyc करने हेतु विक्रेताओं को निर्देशित किए जाने के उपरांत भी संतोष जनक प्रगति नहीं लाने पर 80% से कम ekyc करने वालों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ द्वारा 53 विक्रेताओं पर एक हजार रुपए प्रत्येक पर अर्थ दंड अधिरोपित किया गया।
वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान विक्रेता बिजलपुर के विक्रेता श्रीमती मल्लू बाई पति सकारिया द्वारा शासकीय अनाज का व्यापवर्तन किए जाने से 533741 रुपए की वसूली अधिरोपित की गई, एक माह में यदि वसूली नहीं भरी जाती है तो मालू बाई के विरुद्ध अभियोजन की कार्यवाही की जाएगी ।