*कलेक्टर द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के अपग्रेडेशन के लिए नवीन तकनीकों से युक्त मशीन उपलब्ध होंगी*

कलेक्टर द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अस्पतालों के अपग्रेडेशन के लिए विभिन्न तकनीको से लेस मशीने डीएमएफ के तहत उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रस्तावित की गई है।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों प्रवास के दौरान सिविल अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं में अपग्रेडेशन की आवश्यकता महसूस हुई जिसके लिए जिला चिकित्सालय झाबुआ में 2डी कार्डियोमॉयोपेथी मशीन (इको-2 डी), कम्प्लीट ई एन टी सेट, जनरल सर्जरी उपकरण सेट, सिविल अस्पताल पेटलावद में सोनोग्राफी मशीन और जनरल उपकरण सेट और सिविल अस्पताल थांदला में सोनोग्राफी मशीन और जनरल सर्जरी उपकरण की मांग प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में 2 डी इको टेस्ट मशीन की आवश्यकता है जो हृदय की संरचना और कार्य प्रणाली का आँकलन कर हृदय और उसके वाल्वों की चलती हुई तस्वीरें बनाती है जिसके माध्यम से कार्डियक अरेस्ट के केस में जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर हृदय से क्षति, रुकावट आदि की निगरानी की जा सकती है।
इसी के साथ उन्होंने बताया कि थांदला सिविल अस्पताल में निरीक्षण दौरान और पेटलावद में भी ज्ञात हुआ कि सोनोग्राफी मशीन की आवश्यकता है जिसकी मांग की गयी है। जिले के अस्पतालों में सर्जरी उपकरण 10 वर्षों से भी अधिक पुराने हो जाने पर उनका अपग्रेडेशन भी किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता नवीन तकनीकों से युक्त मशीनों का उपयोग कर सुलभ बनायी जा सकती है, जिसके लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
क्रमांक 93/1292